विद्यालयों में बढती छात्र अनुशासनहीनता एक जटिल समस्या

  • मधु कुमार भारद्वाज प्राचार्य, हितकारी सहकारी वूमन टी0टी0 काॅलेज, कोटा, राजस्थान, भारत
  • योगिता नरूका शोधार्थी, कैरियर पांइट यूनिवर्सिटी, कोटा, राजस्थान, भारत http://orcid.org/0000-0003-4810-7483

Abstract

किसी राष्ट्र के भावी निर्माता उसके बच्चे और किशोर बनते है। यें राष्ट्र की आशा के प्रतीक है। यें देश के भविष्य का भव्य भवन तभी बन पायेगे, जब इनकी नींव गहरी और सुदृढ होगी। विशाल प्रासाद, गगन चुंबी, अट्टालिकाॅए तथा भव्य भवन जितने मनमोहक तथा आकर्षक होते है, उतनी ही उनकी नींव गहरी होती है। रेत का महल गिर जाता है। मानव तभी भव्य प्रासाद के समान निर्मित हो सकता है यदि विद्यार्थी जीवन की नींव दृढ होगी। माली अपने कठोर परिश्रम से उपवन को सुन्दर फूलों से सजाता है और मनुष्य सुन्दर गुणो को अर्जित कर जीवन को सुखमय बनाता है। ये गुण विद्यार्थी जीवन मंे ही प्राप्त किये जा सकते है। छात्र जीवन में अनुशासन बहुत आवश्यक है। अनुशासनयुक्त वातावरण बच्चों के विकास के लिए नितांत आवश्यक है। बच्चों में अनुशासनहीनता उन्हे आलसी व कमजोर बना देती है। इससे उनका विकास धीरे होता है। क्योकि अनुशासनहीनता जीवन को पतन की ओर ले जाती है। अनुशासहीन विद्यार्थियों को शिक्षक कभी प्यार और सहयोग नही देते है। गुरूओं के प्रति अश्रद्वा रखकर वह कुमार्गगायी बनते है, अतः उसका जीवन समाज के लिए बोझ और अभिशाप बन जाता है। वर्तमान युग में इस प्रकार की स्थिति देखी जा रही है। एक बच्चे के लिये यह उचित नहीं है। अनुशासन में रहकर साधारण से साधारण बच्चा भी परिश्रमी, बुद्विमान और योग्य बन सकता है। समय का मूल्य भी उसे अनुशासन में रहकर समय पर अपने हर कार्य को करना सीखाता है। जिससे अपने समय की कद्र से वह जीवन में कभी परास्त नहीं होता है। विद्यार्थी जीवन क्योकि भविष्य निर्माण की आधार शिला होता है। अतः अनुशासन के माध्यम से जीवन को व्यवस्थित कर विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की ओर बढाना चाहिए। 


DOI: https://doi.org/10.24321/2456.0510.202006

References

1. बोर्ड आॅफ एजुकेशन (2006) रिसर्च इन एजुकेशन, नई दिल्ली, प्रिटंर हाॅल आॅफ इण्डिया प्रा0 लि0 पृ0 सं0 12
2. डिक्शनरी आॅफ एजुकेशन (2006) मनोविज्ञान व शिक्षा में प्रयोग व परिक्षण, आगरा, एच.पी.भार्गव, पृ0 सं0 151
3. गुड सी.वी (1959) डिक्शनरी आॅफ एजुकेशन (सेकेंड एडीशन) फाई डेल्टा न्युर्याक
4. त्रिपाठी एम.के. (2001) अप्रकाशिक शोध ग्रन्थ, गोवाहटी
5. बैनर्जी एस. (2004) ‘‘इनडिसीप्लीन ए सर्वे आॅफ स्टुडेन्टस ओपिनियन‘‘ जनरल आॅफ साईकोलाॅजीकल रिसर्च
6. रसल (2005) अधिगम एंव विकास के मनोसामाजिक आधार मेरठ इन्टर नैशलन पब्लिशिंग हाउस, पृ0सं0 268
7. टी.पी. नन, मनोवैज्ञानिक अनुसंधान एंव मापन, आगरा अग्रवाल पब्लिकेशन, तृतीय संस्करण, पृ0सं0 21
Published
2020-12-30
How to Cite
भारद्वाज, मधु कुमार; नरूका, योगिता. विद्यालयों में बढती छात्र अनुशासनहीनता एक जटिल समस्या. Anusanadhan: A Multidisciplinary International Journal (In Hindi), [S.l.], v. 5, n. 3&4, p. 6-8, dec. 2020. ISSN 2456-0510. Available at: <http://thejournalshouse.com/index.php/Anusandhan-Hindi-IntlJournal/article/view/20>. Date accessed: 02 jan. 2025.